Advertisement
Advertisement
हेलो दोस्तों तो आज हम बात करेंगे Google Optimize पर और जाने गे की ये क्या है व कैसे काम करता है तो जैसा की इसके नाम में Google के नाम का उपयोग किया गया है जिसे देखकर आप ये तो समझ ही गए होंगे की ये Google का ही एक product है जिसको गूगल द्वारा बनाया गया है तो आइये जानते है की Google Optimize Kya Hai | what Is Google Optimize और How to Use Full Guide in Hindi अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप कमेंट में जरूर लिखे
![]() |
Google Optimize क्या है ?
तो जैसा की हम सभी जानते है की किन्ही दो पेजे या प्रोडक्ट या डाटा के अंतर को जानने के लिए हम जो test करते है उसे A /B Test कहते है जिससे हम हमारे सभी प्रश्नो का उत्तर प्राप्त कर पाते है तो market में हजारो ऐसे app या website है जो ये सर्विस फ्री व paid दोनों तरीको से देती है पर या तो उनके rate ज्यादा होते है या वो tools सही से काम नहीं करते है और उनपे भरोसा भी नहीं किया जा सकता है हो सकता है वो आपके यूजर के डाटा को चुरा रहे हो तो इसीलिए google ने Google Optimize को lonch किया जो आपको बेस्ट securty के साथ फ्री में A /B Test करने देता है
ये आपके google analytics के साथ जुड़ कर सारा डाटा google analytics में भी show कर देता है
📌 Google AMP Kya Hai | What Is Google AMP
📌 Google AMP Kya Hai | What Is Google AMP
Google Optimize Type ?
अभी तक तो इसके दो ही प्रकार है पहला Google Optimize जो फ्री है और दूसरा Google Optimize 360 जो इसका प्रीमियम version है और ये paid है
Google Optimize के फायदे क्या है ?
इसके बहुत सारे फायदे है जो इस प्रकार है -
- सबसे बड़ा फायदा तो ये है की ये free है
- इसमें डाटा चोरी का कोई डर नहीं है
- ये बहुत छोटे से कोड से आपकी साइट से जुड़ जाता है जो आपके साइट की स्पीड पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालता है
- Google analytics और Google tag manager के जरिये भी जोड़ा जा सकता है
- A/B और multivariate testing
- आपकी साइट में सुधार के सुझाव देता है
- बेस्ट पेजे या डाटा को बताता है
How To make Google Optimize account ?
अगर आप Google Optimize का account बनाना चाहते है तो आपके पास google analytics का अकाउंट होना चाइये अगर नहीं है तो आप इस लिंक पर पढ़ कर बनाये 📌click hare
1. Make Account
अब आप अपनेgoogle analytics में log in करे व अब आप Google Optimize की वेबसाइट पर जाये
व start for free पर click करे
2.Link Property
अब हम google analytics अकाउंट को Google Optimize से Connect करेंगे इसके लिए Right Side में Link To Google Analytics Section पर Tap करे और Link Property पर Click करेंगे ।
आपको जिस analytics property को google optimize से जोड़ना है वो select करें। उसके बाद Link button पर क्लिक करें।
अब एक popup windows open होगी उसमे Get Snippet पर क्लिक करना है।
3.Get Tracking Code
अब आपको Optimize plugin और दूसरा modify analytics tracking code मिलेंगे आप अपने अनुसार पहला या दूसरा कोड use कर सकते है दूसरे कोड को आपके analytics code से बदल दे
Next Button पर Click करके अगले Page पर जाये यहां पर Google आपको सुझाव देता है की User सिर्फ आपके Varient Content को देखे इसके लिए Page Snippet को छुपाने वाला ये Code Add कर दे। आप चाहते
हो तो इस Code को आप अपने Header और Footer वाले Section में Add कर सकते है उसके बाद Done पर Click कर दे।
4.Add Chrome Extension
इसके बाद अगर आप Google Optimize के Visual Editing Interface का Use करना चाहते है तो आपको Google Optimize का Chrome Extension Install करना होगा
5.Create Experiment
कोड को साइट में जोड़ने के बाद आप अपना पहला Experiment कर सकते है इसके लिए आपको Create Experiment पर Click करना है।
Experience name और page URL add करे। उसके बाद top right में Create पर क्लिक करे।
अब नए page में आपको ये डिटेल्स डालनी है
Variant Name जिसे आप बदल नही सकते।
हर एक Version के भीतर आपको उन Visitor का Percentage Select करना होगा जिन्हें आप Alternative Design दिखाना चाहते है।
एक बार जब आप अपनी इन सभी Details को दर्ज कर लेते है तब उसके बाद आपको Save Button पर Click करना है।
अपने Experiment के लिए एक Primary उद्देश्य को Enter करे। उद्देश्य के तहत अपनी Detail Enter करे। तो इस तरह आपका Google Optimize का setup हो गया है
1. Make Account
अब आप अपनेgoogle analytics में log in करे व अब आप Google Optimize की वेबसाइट पर जाये
![]() |
How To make Google Optimize account ? |
2.Link Property
अब हम google analytics अकाउंट को Google Optimize से Connect करेंगे इसके लिए Right Side में Link To Google Analytics Section पर Tap करे और Link Property पर Click करेंगे ।
![]() |
Google Optimize account link |
![]() |
Google Optimize account link |
3.Get Tracking Code
अब आपको Optimize plugin और दूसरा modify analytics tracking code मिलेंगे आप अपने अनुसार पहला या दूसरा कोड use कर सकते है दूसरे कोड को आपके analytics code से बदल दे
![]() |
Google Optimize account tracking code |
![]() |
Google Optimize account tracking code 2 |
4.Add Chrome Extension
इसके बाद अगर आप Google Optimize के Visual Editing Interface का Use करना चाहते है तो आपको Google Optimize का Chrome Extension Install करना होगा
5.Create Experiment
कोड को साइट में जोड़ने के बाद आप अपना पहला Experiment कर सकते है इसके लिए आपको Create Experiment पर Click करना है।
![]() |
Create Experiment |
![]() |
Google Optimize Create Experiment |
Variant Name जिसे आप बदल नही सकते।
हर एक Version के भीतर आपको उन Visitor का Percentage Select करना होगा जिन्हें आप Alternative Design दिखाना चाहते है।
एक बार जब आप अपनी इन सभी Details को दर्ज कर लेते है तब उसके बाद आपको Save Button पर Click करना है।
अपने Experiment के लिए एक Primary उद्देश्य को Enter करे। उद्देश्य के तहत अपनी Detail Enter करे। तो इस तरह आपका Google Optimize का setup हो गया है
CONCLUSION
आज हमने आपको Google Optimize Kya Hai | what Is Google Optimize Hindi के बारे में बताया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये यदि अच्छी लगी तो share करना बिलकुल भी ना भूलें। हम रोज नयी नयी जानकारी देते रहते है तो हमारे blog की email सर्विस से जरुरु जुड़े । ताकि नयी पोस्ट publish होने पर हम आपको सूचित कर सकें। अपने सवाल कमेंट में पूछे
0 Comments:
अपनी प्रॉब्लम या सुझाव कमेंट करें