Advertisement
Advertisement
आजकल की दुनिया में सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है ऐसे में हमारे आसपास का समाज भी डिजिटल बन रहा है जिसमे की लगभग सभी काम डिजिटल हो गये है तो ऐसे समय में google ने एक product lunch किया है जिसका नाम Google Classroom है जो की आपके बहुत काम का है जो users पढाई करते है उन्होंने कभी ना कभी किसी website या youtube का इस्तमाल किया होगा तो Google Classroom आपको live class लगाने में मदद करता है व ये सुरक्षित है तो चलिए जानते Google Classroom क्या है ? full information in hindi में विस्तार से व अगर आपको पोस्ट पसद आये तो एक प्यारा सा कमेंट जरुर करे
आज हमने आपको Google Classroom kya hai Hindi के बारे में बताया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये यदि अच्छी लगी तो share करना बिलकुल भी ना भूलें। हम रोज नयी नयी जानकारी देते रहते है तो हमारे blog की email सर्विस से जरुरु जुड़े । ताकि नयी पोस्ट publish होने पर हम आपको सूचित कर सकें। अपने सवाल कमेंट में पूछे
![]() |
Google Classroom kya hai |
Google Classroom kya hai
तो Classroom एक google का प्रोडक्ट है जिसे Techers and student के लिए बनाया गया है जिसका इस्तमाल का कर students live अपने questions and answers दे सकते है साथ में file भी share की जा सकती है ये खासकर schools और techers व non profiteble के लिए बनाया गया है व इनके लिए ये बिलकुल free हैGoogle Classroom kaise use kare
अब जानते है की Classroom का इस्तमाल कैसे करते है- इसका use करने के लिए आपके पास एक gmail अकाउंट होना जरूरी है
- अब आपको https://classroom.google.com/ website में जाना है
- व अपने gmail अकाउंट से log इन करे
How to Create Class
![]() |
How to Create Class |
अब अगर आप एक न्यू यूजर है तो आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है आपके सामने दो विकल्प आ जायेगे join class और create class आपको create class पर क्लीक करना है
अब मागी गयी सभी जानकारिया भरे जैसे class name ,section ,subject आदि व create के बटन को दबाये आपकी class बन जाएगी
How to Invite students
अब अगर आप students को class में invite करना चाहते है तो people tab पर क्लीक करे व अब आपके student आप्शन में class कोड dikhai दे रहा है ये आप उनके साथ शेयर करके या + के आइकॉन पर क्लिक कर email से भी invite कर सकते है
![]() |
active students |
अब आप student जो मोबाइल पर है उन्हें इसका app डाउनलोड करवाए व log इन के बात + के आइकॉन पर क्लीक कर join class के विकल्प का इस्तमाल कर आपके द्वारा दिया गया कोड डाल कर class join कर सकते है सभी active students आपको people tab में दिखाई देगे
Create A Assignment
अगर आप एक Assignment बनाना चाहते है तो आप classwork tab पर क्लिक करे व अब assignments and questions बना सकते है इसके अलावा भी यहा आपको कई और feature देखने को मिल जायेगे जो आपके बड़े काम आयेगे
![]() |
Create A Assignment |
अब आप create के बटन को दबा assignments को select करे अब आपको आपके assignments का titel introduction व class और students सभी या selected व points व अन्य जानकारिया भरनी है
आप चाहे तो कोई लिंक youtube विडियो या file भी इसमें अपलोड कर सकते है अब आखिर में आपको अगर इस assignments को अभी सभी के पास भेजना है तो assig और किसी selected date या time को भेजना है तो schedule और बाद के लिए save करने के लिए save draft कर सकते है
CONCLUSION
आज हमने आपको Google Classroom kya hai Hindi के बारे में बताया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये यदि अच्छी लगी तो share करना बिलकुल भी ना भूलें। हम रोज नयी नयी जानकारी देते रहते है तो हमारे blog की email सर्विस से जरुरु जुड़े । ताकि नयी पोस्ट publish होने पर हम आपको सूचित कर सकें। अपने सवाल कमेंट में पूछे
nice article
ReplyDeletethanks for visit and support
Delete