Advertisement
Advertisement
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे की SSL Certificate Kya Hai & What is SSL Certificate In Hindi क्या होता है व हर blogger व website में इसका होना क्यों जरूरी है तो इस पोस्ट में हम इसे आसान शब्दों में समझाने की कोसिस करेगे एसएसएल सर्टिफिकेट आपको लेना चाहिए या नही इसके बारे में भी बताये गे
तो बदलते समय के साथ बदलना भी जरूरी है व अगर आपको आपकी website users का डाटा एइसे हैकर से बचाना है व उनको एक विश्वशनीय website उपलब्ध करवानी है तो आपको SSL Certificate की आवश्यकता पड़ेगी क्योकि SSL Certificate आपके यूजर व आपके सर्वेर के बिच एक सुरक्षित कनेक्शन बना देता है व आपके यूजर का Credit Card, Social security numbers, Usernames और Passwords आदि सुरक्षित तरीके से Share होता है जिससे आपकी website रैंक भी करेगी व यूजर खुद को सेफ महसूस करेगे
अब बात की जाये की SSL Certificate किसी website में लगा है या नही ये कैसे पता लगाये तो सबसे आसान तरीका यह है की उस website के एड्रेस में http:// से शुरू होते हैं वो बिना SSL Certificate के होती हैऔर कुछ Websites के https:// से शुरू होते हैं। इसमें जो s लगा है वो SSL Certificate को दिखता है इसके आलावा बहुत सरे ब्राउज़र भी इसे शो कर देते है जैसा की आप इस इमेज में देख पा रहे होगे
SSL Certificate दो तरह की Keys के साथ काम करता है एक होती है Public Key और दूसरी होती है Private Key. ये दोनों Key एक साथ मिलकर हमारे वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच एक सुरक्षित कनेक्शन को स्थापित करती है
इसे भी पढ़े :-youtube से backlink कैसे बनाये ?
इसे भी पढ़े :-8 बेहतरीन तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के -Earn Money Online
ans.अगर आप आपके यूजर से कोई भी निजी डाटा नही लेते है तो आपके लिए ये आवश्यक नही है किन्तु इसके और भी फायदे है तो आप इसे जरुर ले
Q2.क्या फ्री में SSL Certificate लिया जा सकता है ?
Ans.हा बहुत सारे ऐसे website है जो आपको फ्री में SSL Certificate देते है मगर ये समान्य सुरक्षा देते है अगर आप यूजर से कोई भी निजी डाटा लेते है तो आपको इसे खरीदना ही चाहिए वो ज्यादा सुरक्षा देता है
इसे भी पढ़े :-SSL Certificate website में कैसे add करे
इसे भी पढ़े :- blogger या website में कैसे फ्री में SSL Certificate add करे
![]() |
SSL Certificate Kya Hai & What is SSL Certificate In Hindi |
What is SSL Certificate In Hindi
एसएसएल सर्टिफिकेट क्या है इससे पहले इसका पूरा नाम जान लेते है इसका पूरा नाम Secure Sockets Layer होता है। जिसका का आविष्कार वर्ष 1994 में NETSCAP Communications के द्वारा असुरक्षित नेटवर्क पर हमारे और सर्वर के बीच सुरक्षा को और मजबूत रखने के लिए किया गया था।तो जैसा की आप ने न्यूज़ या सोशल माडिया में पढ़ा या देखा होगा की आजकल लोगो के साथ ऑनलाइन धोखा होने लग गया है व लोगो का डाटा चुरा कर उन्हें ब्लैक मेल करते है या अकाउंट खली कर देते हैतो बदलते समय के साथ बदलना भी जरूरी है व अगर आपको आपकी website users का डाटा एइसे हैकर से बचाना है व उनको एक विश्वशनीय website उपलब्ध करवानी है तो आपको SSL Certificate की आवश्यकता पड़ेगी क्योकि SSL Certificate आपके यूजर व आपके सर्वेर के बिच एक सुरक्षित कनेक्शन बना देता है व आपके यूजर का Credit Card, Social security numbers, Usernames और Passwords आदि सुरक्षित तरीके से Share होता है जिससे आपकी website रैंक भी करेगी व यूजर खुद को सेफ महसूस करेगे
अब बात की जाये की SSL Certificate किसी website में लगा है या नही ये कैसे पता लगाये तो सबसे आसान तरीका यह है की उस website के एड्रेस में http:// से शुरू होते हैं वो बिना SSL Certificate के होती हैऔर कुछ Websites के https:// से शुरू होते हैं। इसमें जो s लगा है वो SSL Certificate को दिखता है इसके आलावा बहुत सरे ब्राउज़र भी इसे शो कर देते है जैसा की आप इस इमेज में देख पा रहे होगे
![]() |
SSL Certificate Show in Browser |
SSL Certificate दो तरह की Keys के साथ काम करता है एक होती है Public Key और दूसरी होती है Private Key. ये दोनों Key एक साथ मिलकर हमारे वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच एक सुरक्षित कनेक्शन को स्थापित करती है
इसे भी पढ़े :-youtube से backlink कैसे बनाये ?
How does SSL Certificate Work?
SSL Certificate ब्राउज़र और वेब सर्वर एक SSL Connection स्थापित करते हैं इस प्रक्रिया को “SSL Handshake” भी कहते है HTTP (Hypertext Transfer Protocol )जो की Web Browser से Web Server तक कनेक्शन बनाने का काम करता है अब ये आपके डाटा को सर्वर तक बिना Encrypt किये ले जाता व लाता है जिससे कोई भी हैकर आपकी इनफार्मेशन को पढ़ व चुरा सकता है SSL Certificate एचटीटीपी को HTTPS ( Hypertext Transfer Protocol Secure) में बदल देता है यह जो s add हुआ है वो SSL Certificate की मोजुदगी बताता है व SSL Certificate आपके डाटा Encrypt को करके सर्वर तक भेजता या लाता है जिससे आपकी सुरक्षा बढ़ जाती है व आपको एक सुरक्षित रास्ता मिलता हैHow Encryption Work ?
Encryption कैसे काम करता है ये हम एक उधारण से समझ सकते है मान लीजिये आप शोपिंग कर रहे है और आप अपनी निजी जानकारी भरकर सबमिट की तो जो website बिना SSL Certificate के है उसमे ये इनफार्मेशन सीधे जाती है किन्तु जिसमे SSL Certificate लगा होता है उसमे जेसा हमने पहले बताया की SSL Certificate दो key का प्रयोग करता है Public Key और दूसरी होती है Private Key. तो जो भी जानकारी आप डालते हो उसे Public Key से Encrypt कर सर्वर या website को भेजता है व website इसे Private Key. से decrypt कर पाती है बिच में कोई भी हैकर इसे बिना Private Key. decrypt नही सकता इस प्रकार आप समझ गये होगे की ये Encryption कैसे काम करता हैइसे भी पढ़े :-8 बेहतरीन तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के -Earn Money Online
SSL Certificate Frofits
- अगर आपकी website में SSL Certificate है तो यूजर आपकी website पर विश्वास कर लेते है
- आपके users का डाटा सेफ रहता है
- SSL Certificate SEO ranking में भी आज महत्वपूर्ण है
- ranking increase in search engine
- Increase Visitor on site
SSL Certificate Related Question and answer
Q1.क्या हमें SSL Certificate लेना जरूरी है ?ans.अगर आप आपके यूजर से कोई भी निजी डाटा नही लेते है तो आपके लिए ये आवश्यक नही है किन्तु इसके और भी फायदे है तो आप इसे जरुर ले
Q2.क्या फ्री में SSL Certificate लिया जा सकता है ?
Ans.हा बहुत सारे ऐसे website है जो आपको फ्री में SSL Certificate देते है मगर ये समान्य सुरक्षा देते है अगर आप यूजर से कोई भी निजी डाटा लेते है तो आपको इसे खरीदना ही चाहिए वो ज्यादा सुरक्षा देता है
इसे भी पढ़े :-SSL Certificate website में कैसे add करे
इसे भी पढ़े :- blogger या website में कैसे फ्री में SSL Certificate add करे
nice info sir aapki post padhne ke bad mere Sare dout clear ho gye
ReplyDeletethank you Ritika swami for comment please keep visiting and learning
DeleteSir kauansa ssl best hai, letsencrypt ka free ya anya ka paid.
ReplyDeletehellow vikas ji agar aapki website par payments hota hai ya bhut hi jyada porsnol data share kiya jata hai to aapko paid lena chaiye or agr normal use krna hai to free wala shi hai
Delete