Advertisement
Advertisement
फ्रेंड्स आपको आज हम बतायेगे की कैसे आप अपने wordpress को Google Analytics से जोड़ सकते है यानि how to integrate Google Analytics to wordpress व इसे add करने के लिए हम आपको कई तरीके बताये गे ताकि आप कोई एक तरीका कम न करने पर अन्य तरीके से इस्तमाल कर सको तो अगर ये पोस्ट पसद आये तो एक प्यारा सा कमेंट जरुर करे
![]() |
Google Analytics Kyo add Kare ?
Google Analytics का उपयोग बहतर tracking के लिए किया जाता है व ये एक फ्री tool है इसका इस्तमाल से आप इन सभी जानकारियों को ले सकते है- Pageviews : आपकी साइट पर आने वाले प्रत्येक pages पर विज़िटर की संख्या।
- Traffic Source : आपकी साइट पर विजिटर कंहा से आ रहे है (Google search, paid traffic, दूसरी website, direct, या social media network आदि)
- Country :-इससे आप ये जान सकते है की आपके यूजर कोनसे देश से आ रहे है
- Bounce Rate : आपके साईट पर आने वाले विज़िटर आपकी साइट से कितना जल्दी Exit हो जाते है।
- Session Duration and Pages per Session : विजिटर आपकी साइट पर कितनी देर तक रहे और अपने Session के दौरान वे कितने पेज पर गए।
- Goals : इसके द्वारा आप आपने अपने साईट के लिए सेट किये गए goal का analytics का पता लगा सकते है। और भी भहोत कुछ
इसे भी पढ़े ;- Googel Analytics Ko Blogger Me Kaise Add Kare ?
Adding Analytics in Wordpress
अब बात आती है की Google Analytics को wordpress में जोड़े कैसे तो इसके कई तरीके है आपको जो अछा लगे उसे इस्तमाल कीजिये :-
Google Analytics आपकी Website data को दिखाने के लिए 12-24 घंटे का समय लेता हैं।
Google Analytics आपकी Website data को दिखाने के लिए 12-24 घंटे का समय लेता हैं।
- Adding Manually code :-
ये तरीका इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने wordpress Dashbord पर जाना है व Appearance में Editor पर चलाये व header.php” file को सर्च करे इसे आसानी से ढुढने के लिए CTRL + F press करे व header.php सर्च करे व इसको ओपन करे
इसके बाद फिर से CTRL + F का उपयोग का उपयोग करके </head> सर्च करें और Copy किये Google Analytics tracking code को </head> से पहले Paste कर दें
![]() |
![]() |
Code paste करने के बाद, “Update File” बटन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़े ;- Adsense Se Google Analytics Ko Kaise Connect Kare
इसे भी पढ़े ;- Adsense Se Google Analytics Ko Kaise Connect Kare
- Use Headers and Footers Plugin :-
अगर आप चाहे तो Headers and Footers प्लगइन का इस्तमाल भी कर सकते है इसके लिए आप पहले Insert Headers and Footers नाम का plugin इनस्टॉल कर ले और active भी कर ले
अब आप अपनी सेटिंग में जाये व Insert Headers and Footers वाले आप्शन पर क्लिक करे
अब अपने कोड़ को Scripts in header वाले बॉक्स में डाले व Save changes button को दबा दे
ये थोड़ी बड़ी परक्रिया है पर आपको इसका कुछ फायदा भी है
1.सबसे पहले अपनी साईट में MonsterInsights plugin प्लगइन को इंस्टाल और activate कर ले
2.आपके dashbord में न्य ऑप्शन Insights आगया होगा उस पर क्लिक करे
3. अब Insights के अंदर सेटिंग पर क्लिक करे
4. अब Authenticate with your Google account के ऑप्शन पर क्लिक करे
5. आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे आप next को दबाये
6.अब Click to get Google code पर क्लिक करे
7.अब एक और पॉपअप आयेगा जिसमे MonsterInsights would like access to your Google Analytics data लिखा होगा आपको allow बटन दबाना है
8.Authentication popup एक Code देगा, जिसे copy कर ले
9.कोड को MonsterInsights popup बॉक्स में दर्ज करना होगा और आगे बढ़ने के लिए ‘Next’ पर क्लिक करें
10.अब आपके सामने select Profile आप्शन आएगा आपको इसमें आपकी website को चुनना है व next बटन को दबाये
तो इस प्रकार आपकी website या wordpress Google Analytics के साथ जुड़ गया है
इसे भी पढ़े ;-Google Search Engine में Website कैसे Submit करे ?
अब आप अपनी सेटिंग में जाये व Insert Headers and Footers वाले आप्शन पर क्लिक करे
![]() |
- Use Of MonsterInnsights Plugin :-
ये थोड़ी बड़ी परक्रिया है पर आपको इसका कुछ फायदा भी है
1.सबसे पहले अपनी साईट में MonsterInsights plugin प्लगइन को इंस्टाल और activate कर ले
2.आपके dashbord में न्य ऑप्शन Insights आगया होगा उस पर क्लिक करे
3. अब Insights के अंदर सेटिंग पर क्लिक करे
4. अब Authenticate with your Google account के ऑप्शन पर क्लिक करे
![]() |
5. आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे आप next को दबाये
6.अब Click to get Google code पर क्लिक करे
7.अब एक और पॉपअप आयेगा जिसमे MonsterInsights would like access to your Google Analytics data लिखा होगा आपको allow बटन दबाना है
8.Authentication popup एक Code देगा, जिसे copy कर ले
9.कोड को MonsterInsights popup बॉक्स में दर्ज करना होगा और आगे बढ़ने के लिए ‘Next’ पर क्लिक करें
10.अब आपके सामने select Profile आप्शन आएगा आपको इसमें आपकी website को चुनना है व next बटन को दबाये
![]() |
तो इस प्रकार आपकी website या wordpress Google Analytics के साथ जुड़ गया है
इसे भी पढ़े ;-Google Search Engine में Website कैसे Submit करे ?
CONCLUSION
आज हमने आपको Wordpress Me Google Analytics Kaise Install Kare के बारे में बताया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये यदि अच्छी लगी तो share करना बिलकुल भी ना भूलें। हम रोज नयी नयी जानकारी देते रहते है तो हमारे blog की email सर्विस से जरुरु जुड़े । ताकि नयी पोस्ट publish होने पर हम आपको सूचित कर सकें। अपने सवाल कमेंट में पूछे।
nice article, good information
ReplyDeletethank you sir for comment please keep visit our site
Delete