Advertisement
Advertisement
आज हम आपको बताये गे google Analytics kya hai और google Analytics kaise kam krta hai व इसका क्या उपयोग है व आप इसका क्या इस्तमाल कर सकते है आज सभी चाहते है की वो सभी गतिविधियों पर नजर बनाये रखे पर एक इंसान के लिए ये सम्भव नहीं पर google Analytics इसे आसान बनता है इसका उपयोग कार्य आज हम जाने गे व आपको बताये गे what is google analytics वो भी hindi में
![]() |
Google Analytics kya hai
Date launched: 14 November 2005 को Google Analytics को सबसे पहले शुरू किया गया था
जब आप वेबसाइट या ब्लॉग बना लेते है तो आप मन में ये सवाल जरूर आते होंगे :-
- मेरी website का Bounce Rate क्या है ?
- Website पर visitors कहा से आ रहें है ? ( Organically , Directly या Referall Websites से या सोशल मीडिआ से )
- सबसे पहले लोग किस पेज को पढ़ते हैं?
- कौन से pages पढ़ने के बाद लोग exit कर जातें हैं ?
- सबसे ज्यादा कोनसा पेज या पोस्ट पढ़ी जाती है
- यूजर किस समय ज्यादा आते है ?
आज के time में up to date Information ही आप को आपके competitors से आगे ला सकती है। गूगल के इस एनालिटिक्स tool से हमे बहुत सारी जानकारी मिलती है, जिसका इस्तेमाल से हम अपनी search engine ranking increase करते हैं।
इसे भी पढ़े :-
- 📌Google Analytics को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से कैसे जोड़े ?
- 📌Google Analytics Dashbord explain हिंदी में ?
kaise kam krta hai
Google Analytics को website या blog में इंस्टॉल करने के बाद ये हमारे visitor से डाटा लेता है व एक रिपोर्ट तैयार करता है जिसको हम बादमे या लाइव देख सकते है
उदहारण के तोर पर मान लीजिए आपकी वेबसाइट पर कोई यूजर आता है तो Google Analytics हमें उसकी location ,browser ,डिवाइस ,स्क्रीन साइज़ ,अभी कोनसे पेज पर है , ये सब डाटा शो करता है जिसका इस्तमाल हम अपने अनुसार कर सकते है तो ये एक महत्वपूर्ण टूल है में सलहा दू गा की आप इसका इस्तमाल जरूर करे
kya Fayde hai
जैसा की हमने पहले ही बता दिया है इससे आपकी वेबसाइट पर होने वाली सारी घटनाओं की जानकारी आपको मिल जाती है यही इसका सबसे बड़ा फायदा है व दूसरा ये बिलकुल फ्री है व सबसे बढ़िया tracking करता है
CONCLUSION
आज हमने आपको Google Analytics kya hai के बारे में बताया है जिनका आप अपने seo ranking व reports में use कर सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये यदि अच्छी लगी तो share करना बिलकुल भी ना भूलें। हम रोज नयी नयी जानकारी देते रहते है तो हमारे blog की email सर्विस से जरुरु जुड़े । ताकि नयी पोस्ट publish होने पर हम आपको सूचित कर सकें। अपने सवाल कमेंट में पूछे।
thank you aapne sare daut clear kar diye achi post hai isi hi posts likhte rahiye
ReplyDeletethanks for comment please keep visit
Delete