Advertisement
Advertisement
इन्टरनेट एक ऐसा जाल है जहा पे कुछ भी सेफ(safe) नहीं है यानी आपकी डिटेल्स बैंक अकाउंट , पासवर्ड कुछ भी हैक हो सकता है इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जो हैक नहीं हो सकता है लेकिन हैक करने वालो के लिए ये चीज़ इतना मुस्किल बना दो वो हार मान जाए इसी के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर बनाया गया है तो आज के इस पोस्ट में , हम आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) के बारे में बताऊंगा ये क्या है इसके फायदे क्या है और नुकशान क्या है
![]() |
Two STEP VERIFICATION Kya Hai |
आज कल हर कोई अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) इनेबल यानि ओन करता है इस फीचर का यूज़ आज कल हर ऑनलाइन चीजों में होता है जैसे की ऑनलाइन ट्रांस्जक्सन(Online Transaction) यानि अगर आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कुछ भी ऑनलाइन पेमेंट करते है, ईमेल अकाउंट अपने ईमेल अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए , वत्सअप (WhatsApp) , फेसबुक इत्यादि में टू स्टेप वेरिफिकेशन का यूज़ किया जाता है
2 STEP VERIFICATION क्या है
इसे 2 step verification और two-factor athentication(2FA) के नाम से जाना जाता है. यह एक security system हैं जिसमे किसी account में login करने के लिए या unlock करने के लिए 2 step का use होता है यानि account में login करने के लिए 2 अलग-अलग method का use किया जाता है.
2 STEP VERIFICATION कैसे काम (work) करता है
अगर आपने अकाउंट में log इन करने के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड डालकर log इन बटन दबाइए गे तो ये log इन होने से पहले 2 step verification करेगा जिस भी तरीका आपने चालू किया होगा उस हिसाब से आपके मोबाइल या ईमेल पर एक Text SMS या Text ईमेल भेजे गा जिसमे एक कोड होगा उसे log इन पेज पर डालने पर ही log इन होगा
Example के तौर पर 2 step verification Gmail के लिए ON कर दिया है तो Gmail पर केवल password की मदद से login नहीं किया जा सकता है इसके 2 step authentication process के लिए जो भी तरीका select किया है उसे verify करना जरुरी है.
![]() |
Example के तौर पर 2 step verification Gmail के लिए ON कर दिया है तो Gmail पर केवल password की मदद से login नहीं किया जा सकता है इसके 2 step authentication process के लिए जो भी तरीका select किया है उसे verify करना जरुरी है.
फायदे और नुकशान (profit and loss)
- फायदे
1. आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी को डबल कर देता है
2. Unauthorized access से बचाता है
3. ऑनलाइन ट्रांसजेकसन(Online Transaction) को सेफ बनाता है
4. किसी को आपके पासवर्ड पता भी चल जाये तो वो बिन
2step verification log इन नही कर सकता है
- नुकशान
पर इसके अलावा ये फायदे मंद है
कैसे चालू करे (How To Start)
इसे शुरू करने के लिए आप अपने अकाउंट सेटिंग में जाइये व वह आपको इसका 2 step Verification या Two-factor authentication या multi-factor authentication या verification features के नाम से आप्शन मिल जायेगा उस पर जाकर आप अपने अनुसार मेथड को ओन ऑफ कर सकते है
इसे भी पढ़े
📌Facebook में 2 STEP VERIFICATION केसे शुरू करे ?
📌Gmail में 2 STEP VERIFICATION केसे शुरू करे ?
📌Whatsapp में 2 STEP VERIFICATION केसे शुरू करे ?
इसे भी पढ़े
📌Facebook में 2 STEP VERIFICATION केसे शुरू करे ?
📌Gmail में 2 STEP VERIFICATION केसे शुरू करे ?
📌Whatsapp में 2 STEP VERIFICATION केसे शुरू करे ?
TIP (सुझाव )
अगर आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते है तो 2 step Verification को जरुर यूज़ करना चाहिए इससे आपके एकाउंट्स को हैक करना लग भग बहोत मुस्किल हो जायेगा
- अपने एकाउंट्स में स्ट्रोंग पासवर्ड का ही इस्तेमाल करे ,
- उनका फ़ोन नंबर या अपने नाम के साथ जैसे – name568 , 12345678 ये आपको कभी भी यूज़ नहीं करने चाहिए |
- इसके साथ ही आप एक से ज्यदा अकाउंट में एक ही पासवर्ड को यूज़ न करे
- अपने पासवर्ड को कुछ महीनो में बदलते रहेना चाहिए |
- आपको अपना पासवर्ड complex बनाना चाहिए जैसे – name5854$hd@2
- अपने पासवर्ड को किस के साथ शेयर न करे | इ
- सके साथ ही आप two step verification का इस्तेमाल भी कर सकते है
CONCLUSION
आज हमने आपको 2 STEP VERIFICATION के बारे में बताया है जिनका आप अपने Life में use कर सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये यदि अच्छी लगी तो share करना बिलकुल भी ना भूलें। हम रोज नयी नयी जानकारी देते रहते है तो हमारे blog की email सर्विस से जरुरु जुड़े । ताकि नयी पोस्ट publish होने पर हम आपको सूचित कर सकें। अपने सवाल कमेंट में पूछे।
Thanks its works
ReplyDeletesahil is post par aapki phli comment hai ,thank you
Delete