Advertisement
Advertisement
क्या आपने अपना ब्लॉग बना लिया है यदि हाँ तो आपको अब यह बताएंगे की आप ब्लॉग पोस्ट कैसे लिख सकते है और उसे कैसे publish करें और कैसे पोस्ट लिखी जाती है और पहली पोस्ट में क्या लिखा जाता है
दरअसल होता यह की new blogger अपना blog तो आसानी से बना लेते है लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता की उन्हें किस विषय पर post लिखनी चाहिए और किस तरह लिखनी चाहिए। आज की इस पोस्ट में आपको वही बताएंगे। post थोड़ी लम्बी हो सकती है लेकिन आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेंगी जो आपके बहुत काम आएँगी
दरअसल होता यह की new blogger अपना blog तो आसानी से बना लेते है लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता की उन्हें किस विषय पर post लिखनी चाहिए और किस तरह लिखनी चाहिए। आज की इस पोस्ट में आपको वही बताएंगे। post थोड़ी लम्बी हो सकती है लेकिन आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेंगी जो आपके बहुत काम आएँगी
किस टॉपिक पर लिखें
हाँ तो यह सबसे बड़ी समस्या होती है new blogger की वो किस topic पर ब्लॉग बनाना चाहिए। बहुत से लोगो को पता होता है की उन्हें किस topic पर blog बनाना है और वो उसी आधार पर अपने ब्लॉग का नाम भी रख लेते है और अच्छी तरह run भी कर पाते है। पर बहुत सारे लोग क्या करते है की वो खुद के नाम पर या अजीब से नाम से जैसे तैसे करके blog बना लेते है और इस चीज़ का बाद में उन्हें पता लगता है।
ऐसा नहीं है की आप दूसरा ब्लॉग नहीं बना सकते है आप बहुत सारे ब्लॉग बना सकते है तो ऐसे में टेंशन वाली कोई बात नहीं लेकिन दिक्कत तब होती है। जब आप उन पर बेतुकी post को publish कर देते है।
आपको सिर्फ उसी topic पर ब्लॉग बनाना चाहिए जिस पर आपकी जानकारी हो जिसके बारे में आप बहुत कुछ जानते हो। क्योंकि blogging एक passion है। यहां वही लोग कामयाब होते है जो अपनी जानकारी हमेशा बढ़ाते रहते है जो कभी सीखना बंद नहीं करते है।
मान लीजिये आपको mobiles और computers की जानकारी है और आप ब्लॉग पर health की जानकारी दे रहे है। ऐसे में आपसे कोई reader आपसे जानकारी मांगेगा तो आप नहीं दे पाएंगे और ऐसे में आप ब्लॉग को सही से रन नहीं कर सकते है।
इसीलिए अपनी जानकारी को पहचानिये और उसी आधार पर पोस्ट लिखिए ताकि user आपकी तरफ attract हो सके। ताकि आप आसानी से उनके साथ attach हो सके और उनके सभी सवालों का जवाब दे सके। मुझे लगता है की आप अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की आपको किस topic पर blog बनाना चाहिए।
क्या लिखें पहली पोस्ट में
तो आप यह post publish कर दे और उसके बाद अपनी दूसरे टॉपिक और जानकारी शेयर कीजिये। एक बात ध्यान रखें आप हमेशा अपने लिखे article ही share करे दुसरो के post को copy न करें वरना मुसीबत में पड सकते है क्योंकि unique article copyrighted होते है तो ऐसा बिलकुल भी ना करें। blogging बहुत ही अच्छा plateform है। जिसे लोग career के तौर भी ले रहे है।
- इसे भी पढ़ें -bigrock से डोमेन कैसे ख़रीदा जाता है
- इसे भी पढ़ें -ब्लॉग मे subscription widget किया जाता है
कैसे लिखें पोस्ट
अब आपको सिखाते है की आप post कैसे लिख सकते है इसलिए लिए आपको उसके एडिटर के बार में बताते है की उसे कैसे handle किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले posts पर click करे और उसके बाद new पर click करे।
- उसके बाद आपके सामने post editor open हो जायेगा जहां आप अपनी पोस्ट लिख सकते है। इस खाली बॉक्स में पोस्ट का title लिखना है ब्लॉग की मैं heading
- ये f का निशान दिख रहा है यहां से आप font को बदल सकते है।
- ये जो दो tT दिख रहे है यहां से आप font को छोटा या बड़ा कर सकते है।
- ये छोटा बॉक्स दिख रहा है यहां से आप heading ,subheading आदि चुन सकते है।
- इसके बाद उससे आप text को bold कर सकते है।
- यहां I button से आप text को italic यानि टेढ़ा कर सकते है।
- इस U button से आप किसी text के निचे line खिंच सकते है।
- इस
ABCसे आप किसी text के बीच में line मार सकते है। - यह बड़ा सा A देख रहे है इस से text को color कर सकते है।
- इस पेन से आप किसी text के background का color change कर सकते है।
- Link से आप किसी text में link add कर सकते है।
- इस से आप post में image को add कर सकते है।
- इस से आप post में video को add कर सकते है।
- इस से आप post में emoji को add कर सकते है।
- इससे आप post में jump यानि space को create कर सकते है।
- इससे आप पूरी post को सेट कर सकते है मतलब सारे टेक्स्ट right side में show होंगे या बीच में या left side में।
- यहाँ से आप numbering कर सकते जैसा की हमने किया है।
- इस button से आप line के आगे डॉट(बिंदु) लगा सकते है।
- इससे आप किसी टेक्स्ट को quote में बदल सकते है।
- इससे आप किस टेक्स्ट की extra form या formatting को remove कर सकते है।
- यहां से आप spelling को चेक कर सकते है जो spelling गलत होगी वो yellow color में दिखेगी।
- इस अ से आप किसी भी भाषा में typing कर सकते है।
- इस से आप भाषा चुन सकते है की कोनसी भाषा में आपको typing कर सकते है।
- इस icon से आप text को left से right की तरफ लिख सकते है।
- इस icon से आप text को right से left की तरफ लिख सकते है।
- lable से आप चुन सकते हैकि आप कोनसी category से related है। यह खुद ही edit करनी पड़ती है।
- किस date को आपकी पोस्ट पब्लिश होनी चाहिए। यहां से set कर सकते है।
- यह आपके post का link होता है जिसे edit कर सकते है आप।
- यहां से आप आप location लिख सकते है।
- यहां आप post की description लिख सकते है।
- options में आप comments settings कर सकते है की इस पर किसी के comment आने चाहिए या नहीं।
- यहां से आप robots tags की settings कर सकते है (इसे न ही छेड़ें )
- यहां से पोस्ट का preview देख सकते है
- यहां से आप post को save कर सकते है।
- यहां से आप अपनी पोस्ट को publish कर सकते है। 😎😎
Conclusion
हां तो पाठकों आज की यह पोस्ट कैसी लगी। blog post kaise likhe और हमने सभी चीज़े आपको details से बताई गयी है ,फिर भी कुछ समझ ना आया हो तो आप हमें comment के जरिये सूचित कीजिये और हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे। और हम रोज ऐसी ही नयी नयी जानकारी share करते रहते है। इसलिए blog को subscribe करना न भूलें। जिससे हम नई पोस्ट की जानकारी आपको ईमेल के जरिये दे देवें। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो share करना बिलकुल भी न भूलें।
Hi there friends, good paragraph and pleasant urging commented at
ReplyDeletethis place, I am in fact enjoying by these.
thanks for motivate please keep visiting
DeleteReally Helpful Article Brother. Keep posting and keep working.
ReplyDeletethanks for motivate please keep visiting
DeleteVery good post 👍
ReplyDeletethank you sir please keep visiting
DeleteNice post
ReplyDeletethank you sir please keep visiting
DeleteNice Post. Very Helpful
ReplyDeletethank you sir please keep visiting
DeleteNice post sir ,
ReplyDeleteMy website https://www.technicalaliii.xyz/2020/05/Blog-post-kaise-likhe.html
thank you so much aapki comment hame motivate karti hai please keep visiting
DeleteNice Post Keep Writing and Thanks to guied Bigenniers
ReplyDeletesahi kaha Starting me Samjhe nahi aata ki likhe kya Website to hum bana lete hai pr content nahi samaj aata
thanks sahil aapki comments hame motivate karti hai so please keep visitiing
Deleteअच्छे से समझाया आपने धन्यवाद
ReplyDeletethank you for your love please keep visit
Deletebahut badhiya
ReplyDeletebhai ji apko website se bahut kuh sikhne ko milta hai thank you
ReplyDeletevisit my site www.shripustak.com
tq for your love and support
Deletevery nice knowledgeable post,thank you sir
ReplyDelete