Advertisement
Advertisement
क्या आप भी instagram follower kaise badhaye सर्च कर रहे है ? वैसे आजकल हर कोई instagram का use कर रहा है और अपने follower बढ़ाने की planning कर रहे है। जिसमें से कुछ लोग तो अलग तरीके भी अपना लेते है जो बाद में नुकसान पहुंचाता है। तो ऐसा बिलकुल भी ना करें। क्योंकि यह आपके लिए बिलकुल भी फायदेमंद नहीं है।
बहुत सारे लोग गलत apps का उपयोग करते है। जिसका उन्हें अच्छा खाशा खामियाजा भुगतना पड़ता है। तो कृपया कर ऐसे गलत काम ना करे। और आज हम आपको रियल तरीके बताने वाले है जिससे आपको पता लगेगा की instagram followers कैसे बढ़ाते है।
instagram followers बढ़ाने का यह पहला कदम है। यह आपका सबसे जरुरी काम है आपको इसे stylish और unique बनाना चाहिए ताकि सबसे अलग दिखे। और यहाँ सही जानकारी ही भरें। ऐसा न हो की पेज कोई हो और जानकारी कोई और। profile ऐसी देखते ही लोगो को पसंद आ जाये। profile का look eye catching होना चाहिए। देखते ही आँखें ठहर जाये। क्योंकि जो भी आपको फॉलो करेगा वो आपकी profile जरूर देखेगा।
आपको hashtag का जरूर use करना चाहिए क्योंकि यह काफी लोगो तक आपकी पहुँच बनाता है। आप यदि पोस्ट से related ही hashtag का use करें यह आपकी post को boost करने का काम करेगा। आप यदि post के caption में hashtag का use कर रहे है तो ध्यान रहे की 30 hashtag का ही use करें वरना आपकी पोस्ट या तो publish नहीं होगी या फिर warning मिलेगी।
अगर आपका पेज नया है तो ऐसे hashtag का उपयोग करें जिनपर post कम हो ताकि आप आसानी से उन hashtag पर rank कर सके। अगर मेरी मानें तो आप लगभग 10 hashtag का ही use करें।बाकि 20 hashtag का use अगर आप चाहें तो comment में कर सकते है और जब comment करें तो कुछ ही देर में आपके follower बढ़ने start हो जायेंगे उसके बाद आप उस comment को delete कर फिर से publish कर दे आपके follower और ज्यादा increase होंगे।
एक pure और unique tips देना चाहता हुँ की कम post वाले hashtag को आप copy करके रखलें और हर बार उन्हें copy करके comment में डालें फिर देखिये कैसे आपके instagram followers बढ़ते है।
आपको टाइम का ध्यान रखना चाहिए की किस वक़्त instagram पर ज्यादा engagement रहती है ताकि आपकी post को bosting मिले और वो ज्यादा लोगो तक पहुंचे। इसके लिए आप google search कर लीजिये वहाँ से आपको ग्राफ मिल जायेगा।
जिसके हिसाब से आप post कर सकते है। और आपका पेज business page है तो आप insights का भी use कर सकते है लेकिन उसके लिए काम से काम आपके पास 100 follower होने चाहिए तभी insights देख सकते है। अगर आपको नहीं पता की business profile क्या है तो आप instagram business profile कैसे बनाये वाली पोस्ट का अध्ययन कर सकते है।
अगर आप किसी खास topic यानि की एक ही topic पर पेज बनाया है तो आप theme का use करना चाहिए। मेरा कहने का मतलब है की आपके post image का style एक जैसा ही होना चाहिए ताकि visitor को वो पेज unique और आकर्षक लगे और वो उसे follow करें। इसीलिए theme का होना भी बेहद ही जरुरी है
permotion तो बहुत जरुरी है चाहे वो कोई product हो या account हो। permotion आपके follower बढ़ने में पूरा सहयोग करेंगे। आप दूसरे social media plateform पर प्रचार करना बिलकुल भी न भूलें।
और हाँ अपने similar account holder के साथ collaboration कीजिये जैसे-story के बदलें story आदि। इन्हे cross-permotion कहा जाता है। इसलिए यह तरीका आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
हाँ तो कैसे लगी आपको हमारी instagram followers kaise badhaye वाली पोस्ट। जरूर पसंद आयी होगी। अगर इस बारे में आपको कोई दिक्कत आ रही हो या कोई suggestion हो तो निचे comment के जरिये हमें बताये। बाकि और नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe कर लीजिये।
जिससे हम जब कोई नई जानकारी शेयर करें तो आपको ईमेल के जरिये बताया जा सके। हम blogging,social media ,computer tips जैसे टॉपिक पर post लिखते रहते है तो आप हमारे साथ जुड़े रहिये।
बहुत सारे लोग गलत apps का उपयोग करते है। जिसका उन्हें अच्छा खाशा खामियाजा भुगतना पड़ता है। तो कृपया कर ऐसे गलत काम ना करे। और आज हम आपको रियल तरीके बताने वाले है जिससे आपको पता लगेगा की instagram followers कैसे बढ़ाते है।
![]() |
instagram followers badhane ke real aur pure tarike |
Instagram followers kaise badhaye ?
👨Profile
#Hashtag
आपको hashtag का जरूर use करना चाहिए क्योंकि यह काफी लोगो तक आपकी पहुँच बनाता है। आप यदि पोस्ट से related ही hashtag का use करें यह आपकी post को boost करने का काम करेगा। आप यदि post के caption में hashtag का use कर रहे है तो ध्यान रहे की 30 hashtag का ही use करें वरना आपकी पोस्ट या तो publish नहीं होगी या फिर warning मिलेगी।
अगर आपका पेज नया है तो ऐसे hashtag का उपयोग करें जिनपर post कम हो ताकि आप आसानी से उन hashtag पर rank कर सके। अगर मेरी मानें तो आप लगभग 10 hashtag का ही use करें।बाकि 20 hashtag का use अगर आप चाहें तो comment में कर सकते है और जब comment करें तो कुछ ही देर में आपके follower बढ़ने start हो जायेंगे उसके बाद आप उस comment को delete कर फिर से publish कर दे आपके follower और ज्यादा increase होंगे।
एक pure और unique tips देना चाहता हुँ की कम post वाले hashtag को आप copy करके रखलें और हर बार उन्हें copy करके comment में डालें फिर देखिये कैसे आपके instagram followers बढ़ते है।
Note - बार-बार hashtag का use न करें वरना आप block हो सकते है।
यह भी बहुत ही बढ़िया तरीका है आपका पेज जिस किसी भी topic पर है उस topic से related hashtag और अकॉउन्सको follow कर लीजिये और जब वे कोई new post करें तो उस पर एक अच्छा सा comment करें इससे दूसरे users आपकी तरफ attract होंगे। ऐसा न हो की एक comment को ही copy किया और सभी post पर वही paste कर देवें। instagram followers बढ़ाने का यह एक बढ़िया तरीका है। इसे अनदेखा न करें इससे आपको रियल followers मिलेंगे
💌Comment
यह भी बहुत ही बढ़िया तरीका है आपका पेज जिस किसी भी topic पर है उस topic से related hashtag और अकॉउन्सको follow कर लीजिये और जब वे कोई new post करें तो उस पर एक अच्छा सा comment करें इससे दूसरे users आपकी तरफ attract होंगे। ऐसा न हो की एक comment को ही copy किया और सभी post पर वही paste कर देवें। instagram followers बढ़ाने का यह एक बढ़िया तरीका है। इसे अनदेखा न करें इससे आपको रियल followers मिलेंगे
⏰Time
आपको टाइम का ध्यान रखना चाहिए की किस वक़्त instagram पर ज्यादा engagement रहती है ताकि आपकी post को bosting मिले और वो ज्यादा लोगो तक पहुंचे। इसके लिए आप google search कर लीजिये वहाँ से आपको ग्राफ मिल जायेगा।
जिसके हिसाब से आप post कर सकते है। और आपका पेज business page है तो आप insights का भी use कर सकते है लेकिन उसके लिए काम से काम आपके पास 100 follower होने चाहिए तभी insights देख सकते है। अगर आपको नहीं पता की business profile क्या है तो आप instagram business profile कैसे बनाये वाली पोस्ट का अध्ययन कर सकते है।
💐Theme
अगर आप किसी खास topic यानि की एक ही topic पर पेज बनाया है तो आप theme का use करना चाहिए। मेरा कहने का मतलब है की आपके post image का style एक जैसा ही होना चाहिए ताकि visitor को वो पेज unique और आकर्षक लगे और वो उसे follow करें। इसीलिए theme का होना भी बेहद ही जरुरी है
📈Permotion
permotion तो बहुत जरुरी है चाहे वो कोई product हो या account हो। permotion आपके follower बढ़ने में पूरा सहयोग करेंगे। आप दूसरे social media plateform पर प्रचार करना बिलकुल भी न भूलें।
और हाँ अपने similar account holder के साथ collaboration कीजिये जैसे-story के बदलें story आदि। इन्हे cross-permotion कहा जाता है। इसलिए यह तरीका आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
📌Conclusion
हाँ तो कैसे लगी आपको हमारी instagram followers kaise badhaye वाली पोस्ट। जरूर पसंद आयी होगी। अगर इस बारे में आपको कोई दिक्कत आ रही हो या कोई suggestion हो तो निचे comment के जरिये हमें बताये। बाकि और नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe कर लीजिये।
जिससे हम जब कोई नई जानकारी शेयर करें तो आपको ईमेल के जरिये बताया जा सके। हम blogging,social media ,computer tips जैसे टॉपिक पर post लिखते रहते है तो आप हमारे साथ जुड़े रहिये।
0 Comments:
अपनी प्रॉब्लम या सुझाव कमेंट करें